रूपयो सा किमत बनाओ
रुपयो सा किमत बनाओ
✍श्याम सुंदर बंसल
आज तुमको कोई कुछ भी बोल देता हैं
तुमको चलते चलते जलिल कर देता है
मन से खुद को हार मान लेते हो
इसलिए तुम्हारा महत्व कम हो जाता हैं|
तुम कभी किसी रुपये को मरोड़ देना
या उसको आसमान के ऊँचाई से फेक देना
तब भी उसकी किमत उतनी ही होती है
यह बात आज तुम जान लेना|
तुम अपनी किमत क्यों छोटो में करते हो
जिसको कोई भी महत्व नही देता हैं
खुद को पैसो सा बना दो
तब अमिर भी उसकी इज्जत कर लेता है|
जीस दिन तुम्हारा रुपयो सा किमत बन जाएगा
देखना तुमको परायों का भी नेवता आ जाएगा
चलते राहों में लोग सम्मान देने लगेंगे
तुम्हारे प्रति लोगों का नजरिया बदल जाएगा|
Niraj Pandey
10-Aug-2021 11:39 AM
वाह👌
Reply
Renu Singh"Radhe "
10-Aug-2021 08:52 AM
बहुत सुंदर रचना
Reply
Swati chourasia
10-Aug-2021 08:11 AM
Very nice
Reply